12,460 शिक्षक भर्ती में हो दूसरे चरण की काउंसिलिंग

Basic Wale news

प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में हाईकोर्ट के आदेश से 12,460 शिक्षक भर्ती के खाली पदों पर पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी हो गई है। सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि इसमें काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे हैं और सीटें अभी खाली हैं।

ऐसे में पदों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग भी कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन ने निर्देश दिया है कि 2017 में काउंसिलिंग कराने वालों को ही मौका मिलेगा, जबकि काउंसिलिंग छोड़ने वाले भी अब अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को काउंसिलिंग में शामिल न कराया जाए।