शिक्षकों/प्रशिक्षकों की (पूर्णतः अस्थायी/ संविदा आधारित) नियुक्ति

Basic Wale news

पूर्णतः अस्थायी अंशकालिक / संविदा के आधार पर विभिन्न पदों हेतु पैनल तैयार करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। संविदा के आधार पर नियुक्ति विद्यालय में रिक्ति होने या किसी शिक्षक के अवकाश पर जाने की स्थिति में ही नियमानुसार की जाएगी। नियुक्ति मिलने के बावजूद संगठन में किसी भी तरह से स्थायीकरण की पात्रता किसी को नहीं होती है। शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.iffcophulpur.kvs.ac.in से डाउनलोड कर भरें तथा दिनांक 01/02/2024 की शाम 5 बजे तक अवश्य ईमेल contractualkvip@gmail.com पर भेज दें। पाँच बजे के बाद मिले किसी भी मेल पर विचार नहीं किया जाएगा। ईमेल से आवेदन नहीं भेजने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में किसी भी स्थिति में शामिल नहीं किए जाएंगे। पूरी तरह भरे हुए मूल आवेदन पत्र एवं स्व प्रमाणित संलग्नकों की छाया प्रतियों एवं 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ दी गयी तिथियों को 8 बजे सुबह विद्यालय में उपस्थित होंगे। कागजातों की जांच सुबह 8 से 10 बजे तक ही संबन्धित पदों हेतु उन दिनों में की

जाएगी। 10 बजे के बाद आने पर किसी को भी साक्षात्कार हेतु शामिल नहीं किया जाएगा। अतः

समयानुसार पहुँचें। साक्षात्कार की तिथियां निम्न होंगीः

➤ 02/02/2024 (शुक्रवार): प्राथमिक शिक्षक (PRT), बालवाटिका-2/3 के शिक्षक, शैक्षिक सलाहकार (EDUCATIONAL COUNSELLOR), विशिष्ट अनुदेशक (SPECIAL

EDUCATOR: TGT LEVEL ONLY)*