शिक्षकों को भी एक वेतन वृद्धि देकर हो पेंशन पुनरीक्षण

Basic Wale news

लखनऊ। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों के शिक्षकों को भी राज्य कर्मियों के पेंशनरों की भांति सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को एक नोशनल वेतन वृद्धि देने की मांग की है। साथ ही उनके पेंशन पुनरीक्षण किए जाने की भी मांग अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा से की है। 

संघ के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि वित्त विभाग ने हाल ही में राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को एक वैकल्पिक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने संबंधित आदेश जारी किया है। इसका लाभ एडेड कॉलेजों के शिक्षकों-कर्मचारियों को भी दिया जाए। उन्होंने कहा है कि आगे वित्त विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले शासनादेशों में सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को भी समाहित करने का आदेश जारी किया जाए