प्रतापगढ़। विद्यालय में
अनुपस्थित रहने वाले 23 शिक्षामित्र समेत 57 लोगों के वेतन कटौती का आदेश बीएसए ने दिया है।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-iM70WCTRIYk/Zvn-PHlK9vI/AAAAAAAD2M0/Zwt2x1iXRFktG73GGgYGVqoA4aHy8xCZgCNcBGAsYHQ/s1600/1001233392.jpg?w=640&ssl=1)
खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 23 शिक्षामित्र, 21 सहायक अध्यापक, पांच प्रधानाध्यापक, सात अनुदेशक व एक अनुचर अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने वेतन कटौती की कार्रवाई की है। एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।