शिक्षक भर्ती की फीस वापसी में लापरवाही पर चेतावनी

Basic Wale news

प्रयागराज,। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पांच दिसंबर 2012 को दोबारा मांगे गए आवेदन की फीस वापसी में लापरवाही पर 11 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।

अगस्त 2023 से जून 2024 तक नौ बार पत्र जारी करने के बावजूद गौतमबुद्धनगर, मथुरा, मीरजापुर, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और मऊ के बीएसए ने वांछित सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने इन 11 जिलों के बीएसए को जारी पत्र में लिखा है कि वांछित सूचना व अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने के कारण शुल्क वापसी प्रकिया में विलम्ब हो रहा है। कोर्ट ने बहुत अधिक अप्रसन्नता व्यक्त की है। सचिव ने इन 11 बीएसए को बुधवार तक वांछित सूचना बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।