500 शिक्षकों को मिलेगा आवासीय भत्ते का लाभ

शिक्षा विभाग

गोरखपुर जिले के माध्यमिक और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत 500 शिक्षकों को अब शहरी आवासीय भत्ते का लाभ मिलेगा। इससे हर महीने शिक्षकों को तकरीबन 2,500 रुपये बढ़कर मिलने लगेंगे। इसकी पुष्टि डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने भी की है।
डीएम विजय किरन आनंद को पहल के बाद डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने आदेश जारी

कर दिया है। इसपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने खुशी जताई है। 
जिलाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय नाथ पांडेय ने बताया कि गोरखपुर शहर के विस्तारीकरण के फलस्वरूप आठ किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को शहरी आवासीय भत्ता का लाभ नहीं मिल रहा था।

पिछले दिनों शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात से कर उक्त के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था। डीएम को पहल सोमवार को आदेश जारी हो गया है 
इस अवसर पर मंडलीय मंत्री ज्ञानेश राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरविंद चौरसिया, सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, सुनील तिवारी, अशोक कुमार सिंह, उमेश राय आदि ने बधाई दी है।