लखनऊ : प्रदेश में इस वर्ष 35 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने तय किया है कि विभागीय समन्वय व जन सहभागिता से यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा। अभियान के तहत 14 करोड़ पौधे पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग व 21 करोड़ पौधे 26 राजकीय विभागों की ओर से रोपित होंगे। पौधारोपण अभियान के तहत अमृत महोत्सव उद्यान भी स्थापित होंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष ममता संजीव दूबे ने सभी प्रभागीय वनाधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पौधारोपण अभियान के तहत अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम की रणनीति तैयार करने, सुचारू संचालन व विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पौधारोपण समिति का गठन किया गया है।
जिला समिति का संयोजन संबंधित जिले के प्रभागीय वनाधिकारी या प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी करेंगे। वहीं, कार्यदायी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समिति के सदस्य हैं। इसके अलावा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों (सामुदायिक भूमि, राजकीय भूमि, सरकारी व अर्द्धसरकारी भवनों के परिसर), नगर वाटिका, नगर वन, शहर में स्थित या निर्मित किए जा रहे उद्यान में की जाएगी।
अमृत महोत्सव उद्यान
ग्राम व नगर पंचायत में रोपित होने वाले पौधों की संख्या – 75-75
म्युनिसिपल बोर्डस व कारपोरेशन में रोपित होने वाले पौध की संख्या – 750-750