प्रयागराज। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब परिषदीय स्कूलों के बच्चे भोजनावकाश के बाद घर जा सकें गे। लेकिन शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में मौजूद रहकर अपना काम निपटाएंगे।
बीएसए ने इस बाबत निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप और बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वह भोजनावकाश में एमडीएम वितरण के बाद बच्चों को घर भेज सकते हैं। प्रधानाध्यापक और कर्मचारी विद्यालय में मौजूद रहकर अपना काम करेंगे।