शिक्षामित्रों की सरकार से मानदेय भुगतान की गुहार, नवंबर-दिसंबर 2021 से रुका भुगतान

Basic Wale news

बलिया उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चंद्रशेखर उद्यान में रविवार को हुई। इसमें बकाया मानदेय भुगतान की मांग की गई। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि सभी इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 70 शिक्षामित्रों का नवंबर-दिसंबर 2021 से मानदेय भुगतान रुका हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी से कई बार आग्रह किया गया लेकिन आश्वासन सिवा कुछ और नहीं मिला। मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी में उम्मीद है किसे मानदेय का भुगतान जल्द कराएंगे व ज्ञापन दिया जाएगा।

इसमें बसुंधरा राय, श्यामनंदन मित्रा, निर्भय नारायण राय, जितेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, राजेश प्रजापति, संजीव सिंह, अमित कुमार मिश्र चेला अमृत सिंह, विनय सिंह, तेज नारायण सिंह, दिनेश कुमार, सिंह, सुनील कुमार ललन जी, भीम सिंह मनोज शर्मा, अवधेश भारती अभिषेक पाल, दिनेश कुमार, अखिलेश पांडेय बिरेंदर कुमार, राकेश पांडेय, जय प्रकाश राजभर, माधव यादव, संतोष यादव, हरेंद्र राम, दिलीप सिंह, पप्पू कुंवर, दीप नारायण मिश्रा, मंजूर हुसैन, वसुंधरा राय, डिंपल सिंह, सरिता तिवारी, निशा चीत्रे, रेखा देवी, रीता राय, जीना वर्मा, निरुपमा सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता धर्मनाथ सिंह व संचालन परवेज अहमद ने किया।