वेतन, फार्म-16 के लिए अनशन, डीआईओएस ने मांग पूरी करने का दिया आश्वासन

Basic Wale news

डीआईओएस ने मांग पूरी करने का दिया आश्वासन, जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन 

उन्नाव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारी चयन बोर्ड से नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान और माध्यमिक शिक्षकों को आयकर फार्म (फार्म-16) तत्काल देने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए। दोपहर बाद डीआईओएस ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।

आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षकों को फार्म 16 जारी नहीं किया जा रहा इसके अलावा बोर्ड से चयनित शिक्षकों को छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे नाराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट)  के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला को अगुवाई में पदाधिकारी शुक्रवार की सुबह डीआईओएस कार्यालय के बाहर आमरण अनशन का ऐलान कर बैठ गए।

मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी भी की। जिलाध्यक्ष ने कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होती आमरण अनशन जारी रखेंगे। दोपहर बाद तीन बजे जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर पहुंचे और फार्म 16 तत्काल जारी कराने की बात कही।

शिक्षकों का बकाया वेतन भी जल्द से जल्द जारी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाध्यक्ष को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, हेमराज सिंह गौर, कानपुर नगर के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश, अनिल सचान, विमल अवस्थी, राघवेंद्र जायसवाल, अनुमोद शुक्ला, मनीष कुमार, कौशल किशोर मिश्रा सहित अन्य शिक्षक नेता व शिक्षक मौजूद रहे।