स्कूल में पकौड़ी बनाते समय छात्रा पर गिरा गर्म तेल, झुलसी: परिवारवालों ने प्रधानाध्यापक पर जबरदस्ती खाना बनवाने का आरोप लगाते किया हंगामा

Basic Wale news

जौनपुर)।

धर्मापुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सखैला में बृहस्पतिवार को पकौड़ी बनाते समय सातवीं कक्षा की छात्रा पर गर्म तेल गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरंत नजदीक स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने सीएचसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों ने स्कूल में पहुंचकर  हंगामा किया। उनका आरोप था कि प्रधानाध्यापक द्वारा आए दिन जबरदस्ती बच्चों से खाना बनवाया जाता है।

सखैला गांव निवासी सर्वेश की 11 वर्षीय पुत्री रागिनी कंपोजिट विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को स्कूल में छात्राओं से पकौड़ी बनवायी जा रही थी। इसी | दौरान कड़ाही उलट गई और गर्म तेल उसके शरीर पर गिर गया, जिससे वह झुलस गई।

छात्राओं ने बताया कि कक्षा छह की छात्रा वर्तिका, पूनम और रागिनी पकौड़ी छान रहीं थीं। उसी दौरान रागिनी के पैर पर गर्म तेल गिर गया। उसे परिवारीजनों ने पास स्थित निजी अस्पताल में दिखाया जहां चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छात्रा के पिता सर्वेश ने कहा कि इस तरह की लापरवाही स्कूल में नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में प्रधानाध्यापक पूनम सिंह ने कहा कि कक्षा छह की छात्राओं का गृह विज्ञान का प्रैक्टिकल था। कक्षा छह की छात्राएं प्रैक्टिकल की वजह से पकौड़ी बना रहीं थी, रागिनी वहीं पास में बैठी थी।

छात्रा पर गर्म तेल गिरने और छात्राओं से पकौड़ी बनवाने के मामले की खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। डॉ. गोरखनाथ पटेल, बीएसए