जू. हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती की राह में रोड़े, आरक्षण को लेकर अभी तक स्थिति नहीं है स्पष्ट, अभ्यर्थी हो रहे परेशान

Basic Wale news

प्रयागराज। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती की राह में अभी भी कई रोड़े हैं। आरक्षण किस स्तर लागू किया जाए मेरिट विषयवार बने या राज्य स्तर पर, यह भी स्थिति साफ नहीं है। यही वजह है कि संशोधित परिणाम जारी होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी है। अभ्यर्थी कई बार शिक्षा निदेशालय और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं।

प्रदेश के 3049 जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के

लिए 2021 में विज्ञापन आया था। नवंबर 2021 में लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। कोर्ट ने पुनर्मूल्यांकन कर संशोधित परिणाम जारी करने का आदेश दिया। इसके बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की और से पुनर्मूल्यांकन कर संशोधित परिणाम जारी किया गया। संशोधित परिणाम जारी होने के कई माह बाद भी भर्ती प्रक्रिया जहां देते हैं। की तहां ठप पड़ी है।