प्रयागराज। सोमवार से सभी स्कूल खुलने के बावजूद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हिवेट रोड सुबह नौ बजे बंद मिलने पर नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-Oe_RFAg2H8I/YgrWcjXwXzI/AAAAAAAAqWs/Cbx63Lgj8Y8cDVKNtqOY0PtFQ1V_eKuKQCNcBGAsYHQ/s1600/images%2B%25289%2529.jpeg?w=640&ssl=1)
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नीलम श्रीवास्तव और सहायक अध्यापिका कल्पना शुक्ला से दोपहर 3:30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। नियमत: शिक्षिकाओं को 15 मिनट पहले पहुंच जाना चाहिए। इसके बावजूद स्कूल पर ताला लटका रहा। इस बीच सोमवार से स्कूलों में रौनक लौट आई। अंग्रेजी स्कूलों में कक्षा नौ से नीचे की क्लास के बच्चे तकरीबन दो साल पहुंचे हैं।