प्रधानाचार्य से मारपीट करने वाले तहसीलदार पर कार्रवाई सुनिश्चित , डीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षा विभाग

फतेहपुर शिक्षक संगठनों ने ईवीएम संकलन के समय सेक्टर मजिस्ट्रेट बने प्रधानाचार्या से मारपीट करने का मुद्दा उठाया है। गुरुवार को प्रधानाचार्य परिषद, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य से मारपीट करने वाले तहसीलदार और अधीनस्थ लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके लिए डीएम अपूर्वा दुबे को ज्ञापन भी दिया।

जापन में कहा गया है कि मंडी समिति में 23 फरवरी को ईवीएम जमा करते समय अव्यवस्था होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट बने प्रधानाचार्या ने आपत्ति जताई थी इस पर सदर तहसीलदार ने
लेखपालों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य से अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस कार्यशैली से शिक्षकों में खासी नाराजगी है। शिक्षकों ने मामले की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार चौधरी, पुष्पराज सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।