पुरानी पेंशन बहाली पर 25 सांसदों ने दिया समर्थन

शिक्षा विभाग

लखनऊ : इंडियन पब्लिक सर्विसेज इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने को लेकर देश भर में लोकसभा सदस्यों व राज्यसभा सदस्यों को पत्र लिखकर समर्थन मांगा है। दो दिन में भी करीब 25 सांसदों ने इसका समर्थन किया और वादा किया कि वह इसे सदन में उठाएंगे। 

लगातार मिल रहे समर्थन से संगठन उत्साहित है। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलने से उनका भविष्य सुरक्षित होगा। देश भर में अप्रैल 2005 के बाद भर्ती हुए सभी कर्मियों को इसका लाभ मिलना चाहिए।