परिषदीय स्कूलों में फेल नहीं होंगे छात्र

शिक्षा विभाग

वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में दो साल बाद कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा कराई जाएगी। खास यह कि इस साल की परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को परिषद ने संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया। परीक्षा तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मगर पूरे प्रदेश में 22 मार्च से कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं अब बोर्ड की तर्ज पर एक साथ होंगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के अनुसार सभी बच्चों की कक्षोन्नति की जाएगी। कम अंक लाने वाले बच्चों के लिए अगली कक्षा में विशेष कक्षाएं आयोजित होंगी। शुक्रवार को पूरे प्रदेश के लिए एक साथ परीक्षा कराने के लिए टाइम टेबल जारी किया गया।

बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि तय कार्यक्रम में आंशिक संशोधन है। अंकपत्र तैयार करने की तिथि पूर्व की तरह 30 मार्च और परिणाम की घोषणा की तिथि 31 मार्च ही है। परीक्षा भी 22 से 26 मार्च तक होगी। वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी।