फर्रुखाबाद प्रबंधक से मारपीट करने के आरोप में निलंबित हुए शिक्षक नेता यादवेंद्र सिंह परिहार बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य से रिलीव आदेश बनवाए बिना परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर आमद करा दी है।
यह मामला सामने आने पर प्रधानाचार्य ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को इसको जानकारी दी है।केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के और भी शिक्षकों को उनके यहां ड्यूटी लगी है। सभी लोग रिलीविंग आदेश लेकर आए, लेकिन शिक्षक यादवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रधानाचार्य ने उनको रिलीविंग आदेश नहीं दिया है। परीक्षा कराए जाने के कारण उन्होंने उनकी आमद करा ली। निलंबित आदेश व्हाट्सएप पर भेजा होगा, उन्होंने नहीं देखा है। वह लिखित आदेश भेजे तो शिक्षक से पूछा जाएगा