प्रधानाध्यापक ने की शिक्षिका से छेड़छाड़, खींचतान में हुआ गर्भपात

शिक्षा विभाग

लखीमपुर : मोहम्मदी ब्लाक में प्रधानाध्यापक द्वारा एक शिक्षिका से छेड़छाड़ और खींचतान के बाद गर्भपात होने का मामला सामने आया है। अलीगढ़ की रहने वाली शिक्षिका अस्पताल में भर्ती है।

पत्र मिलने पर बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका आरोप है कि बीती 11 मार्च को विद्यालय से स्कूटी लेकर कमरे पर जा रही थी। उसी दौरान बौधीकलां गांव के पास प्रावि हरनाजाट के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार ने रोक लिया। छेड़छाड़ की विरोध पर मारपीट कर अंजाम भुगतने की धमकी दी। घटना की जानकारी पर शिक्षिका का पति मोहम्मदी आया और उसे अलीगढ़ ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। चोट के कारण शिक्षिका का गर्भपात हो गया। बीएसए का कहना है कि मामला गंभीर है। शिक्षिका का पत्र शनिवार को आया था। रविवार को अवकाश के कारण सोमवार को आरोपित शिक्षक को निलंबित कर बीईओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।