ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे नोडल शिक्षक

शिक्षा विभाग

खैरीघाट (बहराइच)। बीआरसी केंद्र महसी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लॉक महसी के 178 विद्यालयों के नामित नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित किए गए नोडल शिक्षक अब स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाएंगे।

प्रशिक्षण का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के निर्देशन में किया गया। बीईओ ने बताया कि किसी कारणवश विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद पढ़ाई छोड़ चुके छह से 14 वर्ष के बच्चों को पुनः स्कूल में लाने और अन्य छात्र छात्राओं की तरह मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।