शहर के निजी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई के साथ ही अब अभिभावकों की भी क्लास होगी। इसमें उन्हें बच्चों के प्रति व्यवहार की सीख दी जाएगी अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय किया है कि बच्चों और अभिभावकों के बीच बढ़ती दूरी, संवाद की कमी को देखते हुए अभिभावकों के लिए विशेष क्लास कराई जाएगी। कुछ दिन पूर्व शहर के यमुनापुरम में एक किशोर ने पबजी गेम खेलने से मना करने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे शहर के साथ ही स्कूल प्रबंधन भी सकते में हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए पैरेंटिंग क्लास कराने का निर्णय लिया गया है। संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन में 750 स्कूल हैं। लखनऊ के साथ ही बाहरी जिलों के स्कूल भी एसोसिएशन से सम्बद्ध हैं। कुछ स्कूलों में पहले से संवाद किया जाता है। महीने में एक क्लास पैरेंटिंग पर स्कूलों में करायी जाएगी।