माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी टीजीटी-पीजीटी भर्ती में जीव विज्ञान में विज्ञान की अपेक्षा बहुत कम सीटों पर विज्ञापन जारी होने से प्रतियोगियों में नाराजगी है। जीवविज्ञान विषय के प्रतियोगी छात्र लगातार विज्ञान विषय के बराबर सीटों पर विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सोमवार को प्रतियोगी छात्र जीव विज्ञान
संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र यादव के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय पहुंचे। प्रतियोगियों ने अफसरों से मिलकर सीटें बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर प्रदीप वर्मा , सोभित पाल, रोहन ,आशीष,रंजन तिवारी नीरज मौर्य और राखी मौर्य आदि मौजूद रहे।