अब बच्‍चे बेंच पर बैठकर लेंगे मिड डे मिल खाने का आनंद

Basic Wale news

बिजनौर

मिड डे मील के तहत नौनिहालों के भोजन के लिए ब्लॉक प्रमुख ने अनूठी पहल शुरू की है। ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में अब नौनिहालों के लिए मिड डे मील शेड की व्यवस्था की जाएगी। जिसमे बच्चे शेड के नीचे बैठकर मिड डे मील का आनंद ले सकेंगे। जनपद में इस तरह की व्यवस्था करने वाला नूरपुर पहला ब्लॉक होगा।

मिड डे मील के तहत परिषदीय स्कूलों में अब तक बच्चे नीचे फर्श अथवा पट्टे पर बैठकर ही खाना खाते हैं। लेकिन ब्लॉक ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने अब इस व्यवस्था में परिवर्तन करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि अब स्कूलों में नौनिहाल नीचे बैठकर भोजन नही करेंगे। इसके लिए ब्लॉक की प्रत्येक पंचायत के स्कूलों में मिड डे मील शेड का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। जिसमे छात्र संख्या के हिसाब से मिड डे मील शेड में नौनिहालों के लिए बैठने बेंच की व्यवस्था की जाएगी। शेड में पंखों आदि की व्यवस्था भी जाएगी।