बागपत। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पूरे साल खेलकूद में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कोरोना संकट से विद्यालयों में दो साल से खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रभावित चल रहीं थीं। प्रतियोगिताओं के न होने से विद्यार्थी अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे थे। अब दो साल बाद जिले के परिषदीय स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं फिर शुरू होंगी। शासन स्तर पर बैठे अफसरों खेलों को लेकर पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अब जुलाई से नवंबर तक प्रतियोगिता होंगी। विद्यालय से न्याय पंचायत स्तर तक की खेलकूद प्रतियोगिताएं एक अगस्त तक पूरी होंगी। सितंबर माह के पहले सप्ताह तक ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं को पूरा कराया जाएगा। ब्लाक स्तर पर टीमों का गठन हो जाने के बाद जिला स्तर पर अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक प्रतियोगिता आयोजित करानी होगी। मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं नवंबर माह के पहले सप्ताह तक होंगी।