NIOS से कक्षा 10वीं-12वीं के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, बिना लेट फीस के 31 जुलाई तक भर सकेंगे फॉर्म

Basic Wale news

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है। अब स्कूल ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के लिए NIOS आवेदन की तारीख 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

NIOS सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी  कोर्सेज के लिए पब्लिक परीक्षाओं के लिए हैं। उम्मीदवारों / छात्रों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होता है और उनके पास यह चुनने का ऑप्शन होता है कि NIOS आवेदन  में पब्लिक या इन-डिमांड परीक्षाओं में शामिल होना है या नहीं।
कक्षा 10, कक्षा 12 के लिए पंजीकरण सभी छात्रों के लिए समान हैं, आवेदन  प्रक्रिया 16 मार्च, 2022 को शुरू हुई और बिना लेट फीस के 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दी गई है।

बता दें, 200 रुपये के लेट फीस के साथ कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए पंजीकरण 1 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक होगा। 16 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये लेट फीस देनी होगी। वहीं 1 सितंबर, 2022 से 15 सितंबर, 2022 तक है आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 700 रुपये लेट फीस देनी होगी। परीक्षा अगले साल 2023 अप्रैल के महीने में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों के बारे में वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।

NIOS Registration 2022: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- ” application link for NIOS registration” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब फॉर्म को भरना शुरू करें।
स्टेप 4-मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5-डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
स्टेप 6-आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7-अब सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 8- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।