तिलक लगाने वाली मुस्लिम शिक्षिका पर टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित, पढ़ें पूरी खबर

Basic Wale news

अलीगढ़ विकासखंड अकराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंटासानो में तैनात सहायक अध्यापक मोहम्मद अहमद को मुस्लिम प्रधान अध्यापिका ताहिरा परवीन पर विवाद पोस्ट करने के आरोप में निलंबित कर दिया है निलंबन के दौरान उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय नाय, गंगीरी से संबद्ध कर दिया गया है। पिछले दिनों विकासखंड जवां में नवागत खंड शिक्षाधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा के स्वागत में मुस्लिम शिक्षिका ने उनका तिलक किया था। तिलक लगाने का फोटो शिक्षकों के लाट्सएप ग्रुप में डाल दिया था। उपरोक्त फोटो पर मोहम्मद अहमद ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि इस फोटो पर मुसलमान टीचर अफसोस करें या खुश हो कि एक मुसलमान टीचर हिंदू धर्म का पालन कितनी खुशी के साथ कर रही है। मुझे तो इस पर बेहद अफसोस है। धर्म विशेष से संबंधित पोस्ट करने की बीएसए के स्तर से जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई गई। 

जांच टीम ने रिपोर्ट में शिक्षक अहमद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया। बीएसए सतेंद्र कुमार ने दो सदस्यीय टीम को जांच रिपोर्ट ने आधार पर शिक्षक अहमद को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने स्वागत में तिलक लगाकर भारतीय संस्कृति का पालन किया है, उन्हें कोई अफसोस नहीं है।