ऑपरेशन कायाकल्प में बेहतर काम करने वाले 49 लोग सम्मानित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालयों का स्कूल के प्रधानाध्यापक के माध्यम से स्व-मूल्यांकन के आधार पर ऑनलाईन आवेदन किया गया था। इसी के तहत राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से जनपद स्तर पर चयनित विद्यालयों को पुरस्कार दिया गया। बताया कि 19 पैरामीटर पर काम पूर्ण करने वाले आठ शिक्षकों, 90 फीसदी से कम वाले 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पांच प्रधानाध्यापक, पांच प्रधान, तीन खंड शिक्षा अधिकारी, एक बीडीओ व दो एडीओ पंचायत को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित करते हुए शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने पढ़े भदोही, बढ़े भदोही संकल्प के साथ बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के अधिकतर बेसिक विद्यालय कुल 19 पैरामीटर से संतृप्त हो गए हैं। शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उनसे अपेक्षा की गई कि शीघ्र ही अकादमिक पक्ष में भी आपका विद्यालय लक्ष्यों को प्राप्त कर प्रेरक विद्यालय बनेगा। इस मौके पर सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
इन्हें किया गया सम्मानितजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत होने वाले सरई मिश्रानी के ग्राम प्रधान राकेश कुमार, गोधना के सीताराम यादव, पल्हैया के दिलीप यादव, नटवां महावीर की कृष्ण कुमारी, औराई के अशोक कुमार विश्वकर्मा शामिल रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी औराई, डीघ, सुरियावॉ, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकगण राजेश सिंह, रूकमणि कान्त, भोलानाथ सरोज, आशीष श्रीवास्तव, मसूक अहमद सम्मानित हुए। सम्मान के इसी क्रम में ओवर ऑल कटेगरी में सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर, मदरसा दारूल उलूम हबीबीया रूबीया गोपीगंज, कम्पोजिट स्कूल पूरेगरेड़िया, दयावंती पूॅज मॉडल स्कूल सीतामढ़ी, मॉ सरस्वती जूनियर हाईस्कूल खेमईपुर, प्राथमिक स्कूल फत्तुपुर, कम्पोजिट स्कूल कधिंया, प्राईमरी स्कूल नटवॉ महावीर सहित 25 विद्यालय सह कटेगरी में पुरस्कृत हुए।