जनपद बस्ती के रुधौली में ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव*
*_उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के ब्लाक रुधौली के त्रेवार्षिक अधिवेशन में आज जिला शिक्षक संगठन से बालकृष्ण ओझा जनपदीय मंत्री,दुर्गेश यादव कोषाध्यक्ष,नीरज सिंह उपाध्यक्ष,शिवप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष,सुधीर तिवारी उपाध्यक्ष,संतोष पांडेय उपाध्यक्ष समक्ष ब्लाक रुधौली का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री शिव रतन को 205 मत मिले जिसके दूसरे प्रत्यासी संतोष कुमार पाण्डेय को 95 मत प्राप्त हुये, मंत्री पद पर श्री रामभवन यादव जी को 155 मत मिले जिसके दूसरे प्रत्यासी श्री अंगद सिंह को 148 मत प्राप्त हुये और कोषाध्यक्ष पद पर श्री रामस्वरुप जी को 167 मत मिले जिसके दूसरे प्रत्यासी श्री रमेश विश्वकर्मा को 137 मत प्राप्त हुये। इस तरह से अध्यक्ष श्री शिवरत्न जी,मन्त्री श्री रामभवन यादव और कोषाध्यक्ष श्री रामस्वरूप जी चुने गये._
*_इस तरह से मतदान प्रक्रिया भारी मात्रा में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मतदान किया मतदान करते समय श्री संघ प्रिय राव (राव साहब), अशोक सिंह, मनीष मिश्रा, वासदेव यादव, राजेश यादव, हरिजीत, अब्दुर्रहमान, विनोद कुमार, मो. शरीफ, अनुराधा, लक्ष्मीभारती, सोनीसोनवानी, पुष्पावर्मा, पूजाचौधरी,निहारिका जायसवाल, सदानंद मौर्य , ब्रजराज, सन्दीप, उमेश चौधरी आदि लोगों ने मतदान के समय मौजूद रहे_*