डीएम के निर्देश पर ऐसे शिक्षक होंगे चिह्नित जो नहीं जाते स्कूल

Basic Wale news

डीएम के निर्देश पर ऐसे शिक्षक होंगे चिह्नित जो नहीं जाते स्कूलगाजीपुर। डीएम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, ऑपरेशन कायाकल्प, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,  बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संबंध में कार्रवाई, फर्जी शिक्षक एवं निपुण भारत कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक एवं मध्याहन भोजन योजना की समीक्षा की गई।

डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह स्वयं भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित न हो। जर्जर भवनों की नीलामी एवं व्यस्तीकरण एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लें प्रतिदिन होने वाले निरीक्षण में विशेष रूप से ऐसे अध्यापकों को चिह्नित किया जाए जो विद्यालयीय कार्य में रुचि नहीं लेते हैं अथवा विद्यालय नहीं जाते हैं। उनको चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य सूची आदि का प्रत्येक विद्यालय में फ्लेक्स बनवाकर लगवाया जाए। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम की गहन मानीटरिंग की जाए