जौनपुर। जनपद के सभी 219 न्याय पंचायत क्षेत्र के एक-एक परिषदीय विद्यालयों में 3 डी डिस्कवरी लैब भी बनाया जाएगा। इसके अलावा, 750 परिषदीय स्कूलों को पहले चरण में स्मार्ट क्लासेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट टीवी 1 लगवाई जाएगी, जिसके खरीदने की कवायद भी चल रही है। ऐसे में अब परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं कांवेंट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं पा सकेंगे और योग्य शिक्षकों से अच्छी | शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे।जनपद में 2807 परिषदीय विद्यालय हैं यहां पांच लाख 10 पांच छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अभी तक 2485 स्कूलों का कायाकल्प हो चुका है। इसके अलावा, कई विद्यालयों में शिक्षकों और विभाग की मदद से प्रोजेक्टर आदि से पढ़ाई कराई जाती है। वहीं, अब अन्य प्राथमिक स्कूलों को भी कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने योजना तैयार किया है। इसे लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में एक दिन पहले भी बैठक हुई, जिसमें डीपीआरओ को निर्देशित
किया गया है कि 14वें और राज्य वित्त से पहले सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कराएं। इसके बाद पंचायत भवनों का कायाकल्प कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिले के 750 स्कूलों को चयनित किया गया है। इन स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है। एक्टिविटी बेस्ड पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए स्कूलों की स्मार्ट बनाया जा रहा है। इन विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और यूपीएस इंस्टॉल होने जा रहा है। इस लैब में सौरमंडल और ग्रह-नक्षत्र की जानकारी दी जाएगी। लैब में छात्र छात्राओं को 3 डी चश्मे भी दिए जाएंगे