बेसिक शिक्षा मंत्री आज आएंगे, किचनशेड का करेंगे शुभारंभ

Basic Wale news

पीलीभीत, संवाददाता। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंच रहे हैं। वह पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चाट फिरोजपुर में किचनशेड का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। स्कूल में बेसिक शिक्षा मंत्री की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वह दोपहर 12 बजे पूरनपुर पहुंचेंगे। उसके एक बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय चाट फिरोजपुर में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद एक बजकर 20 मिनट पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बीएसए अमित कुमार सिंह ने स्कूल में आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।