डीएलएड में सवा लाख सीट खाली, प्रवेश को सीधा मौका

Basic Wale news

प्रयागराज, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) – 2022 में पहले तो सीट के अनुरूप आवेदन नहीं आए। उसके बाद जो आवेदन आए, उसमें से 45, 153 अभ्यर्थियों ने ही अब तक प्रवेश लिए। इस तरह 1,25,551 सीटें दो चरण में प्रवेश लिए जाने के बाद भी खाली रह गईं। अगर स्वीकृत सीट से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या देखेंगे तो यह आकड़ा 1,71,447 पहुंचेगा। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी

(पीएनपी) की ओर से दो चरण में मेरिटवार प्रक्रिया होने के बाद प्रवेश के आंकड़े चिंताजनक है। अब रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश लेने का एक अवसर प्रशिक्षण संस्थानों को दिया जाएगा.

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रदेश के प्रशिक्षण संस्थानों की 2,16,600 सीटों के लिए आनलाइन आवेदन लिए थे। तिथि बढ़ाए जाने के बावजूद उतने भी आवेदन नहीं आए, जितनी स्वीकृत सीट हैं।