गांव का पुल डूबा, छह घंटे फंसे रहे शिक्षक और बच्चे

Basic Wale news

कदौरा तेज बारिश से ब्लॉक क्षेत्र के इकौना गांव का पुल डूब गया। पुल के ऊपर डेढ़ से दो मीटर पानी बहने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। शिक्षक और बच्चे दोनों फंस गए। शिक्षक सत्यपाल ने बताया की सुबह के समय पानी कम था इसलिए वह व अन्य शिक्षक विद्यालय आ गए थे। एक बजे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। पांच घंटे से यही फंसे हुए हैं। गांव के अखलेश निषाद ने बताया की गांव से तकरीबन 30 बच्चे कदौरा पढ़ने जाते हैं। वो भी लोदीपुर गांव के पास बस में फंसे खड़े हैं।