छात्रों से अश्लील हरकत करने वाले चपरासी पर केस

Basic Wale news

हरपुर बुदहट क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात चपरासी द्वारा दो छात्राओं से अश्लील बात कर विद्यालय से खदेड़ने के मामले में हरपुर बुदहट पुलिस ने अभिभावकों की तहरीर पर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता करने का केस दर्ज किया है, आरोपी चपरासी का पुलिस ने चालान किया है, वहीं बीएसए गोरखपुर ने भी अनुचर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए सहज़नवा बीइओ को निर्देशित किया।

क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने सोमवार को विद्यालय गेट पर मौजूद दो छात्राओं से अश्लील बात की जब छात्राओं ने विरोध किया तो छात्राओं को विद्यालय से खदेड़ दिया। छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों से आपबीती सुनाई जिसपर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और परिजन सोमवार को विद्यालय पहुंच गए। कुछ महिलाओं ने चपरासी की चप्पल से पिटाई की और डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी चपरासी को थाने ले आई, बच्चों के अभिभावकों की तहरीर पर पुलिस ने कुवावल निवासी विश्वनाथ यादव पुत्र रामयतन के खिलाफ धारा 294/352 के तहत मुकदमा पंजिकृत कर आरोपी चपरासी का चालान कर दिया।