मास्टर जी को लगा नमकीन का चस्का , बच्चों से रोज मंगाते थे,बोले- जो कर सको कर लेना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के जालौन में एक प्राथमिक स्कूल school के शिक्षक Teacher बच्चों से नमकीन बिस्किट मंगा कर खाते हैं. बच्चे ऐसा कर पाने में असमर्थता जताते हैं तो शिक्षक Teacher द्वारा उन्हें दंडित किया जाता है. एक बच्चे के अभिभावक ने स्कूल school में आकर इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उसके साथ अभद्रता भी की. इस संबंध में वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हो रहा है. वायरल वीडियो पर अब शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने संज्ञान लिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी BIO कोंच को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

एक तरफ तो प्रदेश Uttar Pradesh में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath प्राथमिक स्कूलों parishadiya school का स्तर सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों school में तैनात शिक्षक Teacher उनके प्रयासों पर पलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला जालौन से आया है. इस मामले में कोंच विकास खंड के भेंपता गांव में एक प्राथमिक स्कूल के अध्यापक बच्चों पर रोज घर से नमकीन बिस्किट लेकर आने के लिए दबाव बनाते हैं. वहीं जो बच्चा गुरुजी के लिए नमकीन बिस्किट नहीं ला पाता, उसे वह दंडित करते हैं. अभिभावकों के मुताबिक गुरुजी की मार के डर से बच्चे घर में नमकीन बिस्किट देने की मांग करते हैं. वहीं जब मना किया जाता है तो स्कूल school जाने से कतराने लगे हैं. 

निजी काम करते हैं शिक्षक

आरोप है कि भेंपता के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में तैनात प्रधानाध्यापक Headmaster बच्चों से अपने निजी काम भी कराते हैं. कभी उन्हें पान गुटखा लाने को कहते हैं तो कभी नमकीन बिस्किट लाने के लिए भेजते हैं. बच्चों का आरोप है कि इसके लिए वह पैसे भी नहीं देते. परेशान होकर कई बच्चों ने तो स्कूल school आना ही छोड़ दिया. कई बार इस संबंध में अध्यापक teacher के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत भी दी गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अभिभावक से की अभद्रता

वायरल वीडियो Viral Video में एक अभिभावक अपने बच्चे से नमकीन बिस्किट मांगने का आरोप लेकर स्कूल पहुंचा तो शिक्षक Teacher ने उसके साथ अभद्रता की. ऐसे में अभिभावक ने शिक्षक और बच्चों से बातचीत को अपने मोबाइल कैमरे में रिकार्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहा है. वहीं इसी वीडियो video पर संज्ञान लेते हुए जालौन के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA सचिन कुमार ने कोंच विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.