विशेष सचिव स्तर के आठ आईएएस बदले

Basic Wale news

लखनऊ। राज्य सरकार ने रविवार की रात विशेष सचिव स्तर के आठ आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सोनभद्र व औरैया डीएम के पद से निलंबित हुए दोनों अफसरों टीके शिबु और सुनील कुमार वर्मा को बहाली के बाद तैनाती दे दी गई है।

महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व को विशेष सचिव गृह, रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा से अपर आयुक्त ग्राम्य विकास, शेषनाथ प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो को विशेष सचिव चीनी उद्योग, अरुण प्रकाश विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम

योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रतीक्षारत तीन आईएएस टीके शिबु को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, सुनील कुमार वर्मा को विशेष सचिव एपीसी शाखा और अनुराग पटेल को विशेष सचिव राजस्व बनाया गया है।