बच्चे नहीं दे पाए सवालों का जवाब तो डीएम ने शिक्षक की लगाई क्लास

Basic Wale news

मंडी धनीरा बच्चों द्वारा गणित के सवालों का जवाब नहीं देने पर डीएम बीके त्रिपाठी ने शिक्षक की फटकार लगाई। साथ ही कहा कि वह सिर्फ पढ़ाने की फर्ज अदायगी न करें। बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराएं।

वह शुक्रवार को गांव में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे। डीएम ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से गणित व अंग्रेजी के प्रश्नों के जवाब अपने सामने बोर्ड पर लिखवाए। गणित के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर डीएम ने शिक्षक को जमकर हड़काया। कहा कि सिर्फ पढ़ाने के लिए ही न पढ़ाए बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराएं। लंच के लिए अपने घर गए एक शिक्षामित्र को भी डीएम ने फटकार लगाई। चेतावनी दी कि लंच के समय ही भोजन करें और अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से पालन करें। इस अवसर पर एसडीएम राजीव राज आदि मौजूद रहे।