बांदा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने डीएम को ज्ञापन देकर एमडीएम के खेल में अपमानित होने से बचाने की मांग की है। शिक्षकों ने बताया कि स्कूलों में एमडीएम प्रधान द्वारा बनवाया जाए। महिला शिक्षकों को इससे अलग रखा जाए।
यह भी कहा कहा कि प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे एमडीएम की गुणवत्ता में कमी पर शिक्षकों की दोषी न ठहराया जाए। एमडीएम महिला शिक्षकों द्वारा बनवाया जाता है तो खाता भी प्रबंध समिति के साथ खोला जाए।
कमीशन के लिए प्रधान महिला शिक्षकों को परेशान करते हैं।कमीशन न देने पर अभद्रता की जाती है। चेकों में हस्ताक्षर के लिए बार-बार घर बुलाया जाता है।
जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत, जयंती सिंह, नीतू सिंह, पूनम वर्मा, संध्या आदि शिक्षिकाएं रहीं। (संवाद)