हरदोई। महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और लिपिक पर 23 लाख रुपये के गबन का आरोप है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सीतापुर की प्रधानाचार्य शिखा दीक्षित ने देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि जनपद सुल्तानपुर के लाल डिग्गी
सिविल लाइन निवासी अवधेश कुमार सिंह शहर के शाहजहांपुर रोड पर संचालित विद्यालय की शाखा में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है।
यहां शहर कोल क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शिवम द्विवेदी लिपिक के पद पर तैनात है। इन दोनों ने वर्ष 2020-21 2021-22 और 2022-23 में विद्यार्थियों को फोस में गोलमाल किया।
विद्यार्थियों की फीस विद्यालय खाते में जमा न करके अपने निजी खातों में जमा कर ली।
विद्यालय की जांच समिति ने इस बात की पुष्टि की। दोनों ने मिलकर 23 लाख 49 हजार 66 रुपये का गबन किया है।
प्रधानाचार्य को तहरीर पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गवन की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।