सुबह 9 बजे के बाद मानव संपदा पोर्टल से आकस्मिक अवकाश नहीं ले सकेंगे शिक्षक

Basic Wale news

Lakhimpur: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के शिक्षक Teacher या कर्मचारी अगर आकस्मिक अवकाश CL लेते हैं, जिस दिन अवकाश लेंगे उस दिन सुबह 9 बजे तक आवेदन करना होगा। इसके बाद उस दिन पोर्टल Portal पर आवेदन नहीं हो सकेगा।इसकी व्यवस्था मानव संपदा पोर्टल Manav Sampada portal पर कर दी गई है।

स्कूलों school के निरीक्षण को जब BEO, टीम या बीएसए BSA सहित अन्य अधिकारी पहुंचते थे, निरीक्षण की जानकारी मिलते ही स्कूलों से अनुपस्थित शिक्षक Teacher पोर्टल portal पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन कर देते थे। निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक Teacher व परिषदीय कर्मचारी बाद में स्पष्टीकरण में इस बात का जिक्र करते थे कि वह आकस्मिक अवकाश पर थे। अब मानव संपदा पोर्टल Manav Sampada portal पर नई व्यवस्था कर दी गई है। सुबह 9 बजे तक पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद पोर्टल पर आवेदन नहीं होगा। निदेशालय ने इसको लेकर सभी BSA, BEO को इसकी सूचना भेज दी है। इसमें कहा गया है कि सभी परिषदीय कर्मचारी शिक्षक Teacher किसी कार्य दिवस के लिए आकस्मिक अवकाश का आवेदन उस दिन सुबह 9 बजे तक कर सकेंगे, इसके बाद आवेदन नहीं होगा। मानव संपदा पोर्टल Manav Sampada portal पर ऐसी व्यवस्था कर दी गई है।