CTET : सी-टीईटी में 2.50 लाख लेकर कराते थे नकल

Basic Wale news

मेरठ एसटीएफ की टीम ने सी-टीईटी परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह ने 13 जनवरी को हुई सी-टीईटी परीक्षा में सेंधमारी की थी। उस दिन हुई परीक्षा का पेपर आरोपियों के मोबाइल में मिल गया है, जो परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर आया था इसी पेपर की मदद से आरोपियों ने दिल्ली, मथुरा, फरीदाबाद और वेस्ट यूपी में कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों को नकल कराई थी। दोनों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी 2 से 2.50 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी लेकर नकल कराते थे। आरोपियों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से करीब एक से दो घंटे पहले उनके पास लखनऊ से ही पेपर जा जाता था।