छात्रा की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

Basic Wale news

लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल से शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में गिरी छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में पिता ने सोमवार देर रात अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। तहरीर में स्कूल प्रबन्धन पर तथ्य छिपाने का भी आरोप है। तहरीर देने से पहले पिता जशराम ने सोमवार दोपहर प्रबन्धन के साथ घटनास्थल का पूरा निरीक्षण किया था। छत और मेस में जाकर बारीकी से सब कुछ देखा, फिर सहेलियों से काफी देर बातचीत की। उन्होंने कई

बार यह पूछा कि उस दिन खाना खाने के बाद क्या हुआ था…? प्रिया ने किसी को कुछ बताया था…। किसी ने उसे गिरते या कूदते देखा…। ऐसे कई सवाल उन्होंने बीकेटी थाने के एसआई जितेन्द्र यादव, प्रबन्धन की मौजूदगी में किये। स्कूल से निकलने के बाद छात्रा के पिता थाने पहुंचे। यहां आरोप लगाया कि स्कूल प्रबन्धन बयान बदल रहा है। उसका कहना है कि प्रिया छत से गिरी है…पहले कहा था कि फर्श पर ही गिरी थी…। छत से कूदने की बात भी चर्चा में रही। बीकेटी थाने से रात आठ बजे छात्रा के पिता लौट गये, फिर रात साढ़े नौ बजे थाने पहुंचे और तहरीर दी। एडीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। मंगलवार को नये सिरे से स्कूल में जांच होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी