बीएड की परीक्षा देकर बाहर निकल रही छात्रा पर दीवार के पास छिपे शोहदे ने तमंचा सटाकर फायर कर दिया। छात्रा बैठ गई तो उसकी जान बची। लेकिन उसके सिर के बाल उड़ गए और दुपट्टे में छेद हो गया। पुलिस और परिजन कॉलेज पहुंच गए। छात्रा के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
मानिकपुर इलाके के एक गांव की छात्रा गुरुवार को अपनी सहेली के साथ बजरंग डिग्री कालेज कुंडा में दूसरी पाली की परीक्षा देने गई थी। पेपर खत्म होने पर वह कॉलेज गेट से बाहर निकली। दीवार की ओट मे छिपे शोहदे ने छात्रा की कनपटी पर तमंचा लगाकर फायर कर दिया, लेकिन छात्रा बैठ गई। इससे गोली छात्रा के बाल और सिर पर बंधे दुपट्टे को चीरते हुए निकल गई। आस पास के लोग दौड़े तो शोहदा भाग निकला। मामले की खबर मिलते ही परिजन और पुलिस दोनों मौके पर पहुंच गए। चर्चा रही कि छात्रा की शादी तय होने से एक तरफा प्यार में पागल शोहदे ने ऐसी वारदात की है। छात्रा का हाल में ही फलदान हुआ है और फरवरी के आखिरी हफ्ते में शादी है। हमलावर छात्रा का दूर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। पुलिस ने छात्रा के कटे हुए बाल, फटा दुपट्टा कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह का कहना है कि नामजद तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।