आईएएस-पीसीएस जैसा छपवाया बोर्ड प्रश्नपत्र

Basic Wale news

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पहली बार ए-फोर साइज के पेपर पर प्रश्नपत्र छपवाए गए हैं। प्रश्नपत्र की गुणवत्ता इस तरह की हो गई है जैसी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में होती है। नई छपाई के प्रश्नपत्र में प्रश्नों को पढ़ना आसान है। इसके अलावा प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए भी चार लेयर का अभूतपूर्व इंतजाम किया गया है।

मल्टी लेयर प्रोटेक्शन में भेजे गए प्रश्नपत्र के साथ छेड़छाड़ होने पर उसका पता चल जाएगा। इस बार बोर्ड की ओर से एक नई व्यवस्था की गई है। सभी विषयों के अतिरिक्त प्रश्नपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने डबल लॉक स्ट्रांगरूम को भी दिए गए हैं ताकि किसी केंद्र पर प्रश्नपत्रों की कमी होने पर जिले स्तर पर उपलब्ध कराया जा सके।