परिषदीय विद्यालयों में रोचक तरीके से बच्चों को पढ़ाएंगे शिक्षक

Basic Wale news

 लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधयों और रोचक माध्यम से शिक्षकों व विद्यार्थियों बीच आत्मीय संबंध विकसित किए जाने पर जोर दिया जाएगा। इसके माध्यम से जहां शिक्षक व छात्रों के आपसी संबंध बेहतर होंगे। वहीं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पठन- पाठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

 उनमें नैतिक गुणों के विकास के लिए भी काम करेंगे। विभाग की कवायद के अनुसार मार्च में साप्ताहिक गतिविधियों के द्वारा आपसी संबंध विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। शिक्षकों से यह अपेक्षा की गई है कि वे विद्यार्थियों के साथ संवाद, खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने, उनको आसपास के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, कहानियों आदि के द्वारा पढ़ाई से जोड़ने और सिखाने की कवायद करेंगे।