पीएम श्री योजना के स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं और लैब होगी, इन स्कूलों में होंगी ये खास सुविधाएं

Basic Wale news

पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, साफ सफाई और खेलों की सुविधाएं होंगी। इन स्कूलों में रोजगारपरक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी मिलेगी। लखनऊ में इस योजना के तहत 18 स्कूलों का चयन हुआ है।

बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि पीएमश्री के तहत चयनित 18 स्कूलों में 16 ग्रामीण क्षेत्र एवं दो शहर के स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूलों के तहत विकसित किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा। हर दिन तय पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षाएं चलेंगी। यह स्कूल सोलर पैनल और एलईडी लाइट से जगमगाएंगे। बच्चों को प्राकृतिक खेती, प्लास्टिक मुक्त और पर्यावरण सुरक्षा आदि से जुड़े विषयों की पढ़ाई होगी। पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में दो इंटर कॉलेज अन्य 16 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं।

ये स्कूल चयनित अमीनाबाद इंटर कॉलेज, वीरांगना ऊदा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज माल, जूनियर हाईस्कूल इटौंजा, प्राथमिक स्कूल करोरा, प्राथमिक स्कूल निगोहां, प्राथमिक स्कूल खुशहालगंज, प्राथमिक स्कूल पानखेड़ा, प्राथमिक स्कूल मीसा, प्राथमिक स्कूल कुरौली, प्राथमिक स्कूल लोनहा, प्राथमिक स्कूल बाजार गांव, प्राथमिक स्कूल दुग्गौर, प्राथमिक स्कूल मलौली, प्राथमिक स्कूल बर्फखाना ठाकुरगंज, प्राथमिक स्कूल दिलावरनगर प्रथम, प्राथमिक स्कूल रहीमाबाद-दो, प्राथमिक स्कूल अर्जुनपुर प्रथम हैं।

इन स्कूलों में होंगी ये खास सुविधाएं

बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। इनमें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी। सभी छात्रों के लिए सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण होगा। इन स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना तथा बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा। स्कूल ड्रॉप आउट में भी कमी लागने की कोशिश की जाएगी। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने में मदद करेंगे। इन स्कूलों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई होगी।