शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा परिवार का 14 लाख रुपए का सहयोग

Basic Wale news

शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा परिवार का 14 लाख रुपए का सहयोग

कानपुर। शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक। त्रिभुवन सिंह द्वारा बताया गया कि शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश द्वारा । अब तक शिक्षामित्र परिवार का 14 लाख रुपए। की मदद की जा चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के । सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य बने। जिससे सभी शिक्षामित्रों की मदद शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा की जा सके। शिक्षामित्र केयर समिति एक मजबूत स्तंभ । के रूप में शिक्षामित्र हित में कार्य कर रही है।

शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक। त्रिभुवन सिंह द्वारा बताया गया कि शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश द्वारा । अब तक शिक्षामित्र परिवार का 14 लाख रुपए। की मदद की जा चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के । सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य बने। जिससे सभी शिक्षामित्रों की मदद शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा की जा सके। शिक्षामित्र केयर समिति एक मजबूत स्तंभ । के रूप में शिक्षामित्र हित में कार्य कर रही है। शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक। त्रिभुवन सिंह द्वारा बताया गया कि शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश द्वारा । अब तक शिक्षामित्र परिवार का 14 लाख रुपए। की मदद की जा चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के । सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य बने। जिससे सभी शिक्षामित्रों की मदद शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा की जा सके। शिक्षामित्र केयर समिति एक मजबूत स्तंभ । के रूप में शिक्षामित्र हित में कार्य कर रही है। शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक। त्रिभुवन सिंह द्वारा बताया गया कि शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश द्वारा । अब तक शिक्षामित्र परिवार का 14 लाख रुपए। की मदद की जा चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के । सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य बने। जिससे सभी शिक्षामित्रों की मदद शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा की जा सके। शिक्षामित्र केयर समिति एक मजबूत स्तंभ । के रूप में शिक्षामित्र हित में कार्य कर रही है।