शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकरनगर में सक्रिय सदस्यों की संख्या हुई 64, सभी शिक्षामित्रों से शीघ्र सदस्य बनने की अपील
अंबेडकरनगर। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने बताया कि शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के अभी तक कुल 64 सक्रिय सदस्य बन चुके हैं। शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा शिक्षामित्रों के विषम परिस्थितियों में न रहने पर मृतक होने पर आश्रितों की आर्थिक मदद, बेटियों की शादी में मदद नामिनी को पेंशन व बच्चों को बेसिक शिक्षा प्राप्त करने तक की जिम्मेदारी उठाई जा रही हैं।
जनपद अंबेडकर नगर के सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति के सदस्य बने जिससे सभी शिक्षामित्रों की एक दूसरे के द्वारा मदद की जा सके। विषम परिस्थितियों में शिक्षामित्र के न रहने की स्थिति में किसी संगठन अथवा सरकार द्वारा मृतक शिक्षामित्र के आश्रितों का किसी भी प्रकार से मदद नहीं किया जा रहा है। ऐसी विषम स्थिति में शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश द्वारा मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों का लाखों रुपए की मदद की जा रही है इसलिए सभी शिक्षामित्र साथी शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति का सदस्य बने कहीं ऐसा न हो की सदस्य न बनने के कारण पछताना पड़े।
इसलिए सभी साथी जागरूक होकर सक्रिय सदस्य बने और अन्य साथियों को भी जागरूक कर सदस्य बनने के लिए प्रेरित करें। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने सभी ब्लॉक संयोजकों सहसंयोजको से अपील किया है कि वह सदस्यता अभियान में तेजी लाएं क्योंकि जनपद अंबेडकरनगर की स्थिति अभी भी बहुत अच्छी नहीं है। मात्र 64 शिक्षामित्र ही सक्रिय रूप से सदस्य बन सके हैं जो शिक्षामित्र साथी सदस्य बने हैं वह अपना सहयोग भी समय से करते रहें। जिससे उन्हें आगे भविष्य में सहयोग मिल सके। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा शिक्षामित्र केयर समिति एक मजबूत स्तंभ के रूप में शिक्षामित्र हित में कार्य कर रही हैं। जिसकी लोकप्रियता के कारण शिक्षामित्रों के अन्य संगठन घबराए हुए हैं व बौखलाहट में शिक्षामित्र केयर समिति का विरोध भी कर रहे हैं। फिर भी शिक्षा मित्र केयर समिति द्वारा शिक्षामित्रों के सभी संगठनों से ऊपर उठकर शिक्षामित्र हित में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसलिए सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश का सदस्य बने। शिक्षामित्र केयर समिति शिक्षामित्रों के दुख की घड़ी की सहारा साबित हो रही है।