आज कौशाम्बी आयेंगे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री

Basic Wale news

मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तथागत की तपोस्थली कौशांबी आएंगे। वह दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट पर सेना के हेलीकॉप्टर से कड़ाधाम के फसिया मैदान पर पहुंचेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और उप पेज ब्रजेश पाठक भी जीते।

गृहमंत्री सबसे पहले कड़ा के मां शीतला धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद कड़े के शीतला धाम में आयोजित कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए 612 करोड़ 94 लाख की 117 परियोजनाओं की शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ उप केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे। इसके बाद जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद दो बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान हो जाएंगे। वह कौशाम्बी में करीब दो घंटे 10 मिनट तक रहेंगी। गृहमंत्री के आगमन से पहले जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है।