लखीमपुरखीरी, बेसिक शिक्षा विभाग से जिले में चल रहे सभी परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार को शिक्षण कार्य होने के बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। 26 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। 16 जून को स्कूलों में फिर से शिक्षण कार्य शुरू होगा। बताते चलें कि पहले एक जुलाई को स्कूल खुलते थे, लेकिन पिछले साल से सर्दी की छुट्टियां 15 दिन की होने के कारण अब स्कूल 16 जून से खुलने लगे हैं।
बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों में ग्रीष्मावकाश हो गया है। 16 जून को स्कूल फिर से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले सभी बच्चों को गर्मियों का होमवर्क भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए बच्चों को होमवर्क दिया गया है। शिक्षकों को भी निर्देश दिया गया है कि वह वाट्सएप के माध्यम से बच्चों व उनके अभिभावकों के सम्पर्क में रहें और बच्चों को होमवर्क करने के लिए प्रेरित करते हैं। बच्चों कीसमस्या ओं को भी हल करें। बीएसए ने बताया कि बच्चों को जो होमवर्क दिया गया है, बच्चे छुट्टियों में होमवर्क करेंगे तो उनकी पढ़ाई की निरंतरता बनी रहेगी। स्कूल खुलने पर बच्चे निपुण लक्ष्य को जल्दी हासिल कर लेंगे।