संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई को जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने एएमए सभागार में गुरुवार को बैठक की। जिले को छह जोन, 33 सेक्टर में बांटा गया है। परीक्षा में 44058 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश, पीने के पानी, घड़ी, निर्बाध बिजली आपूर्ति, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, साफ-सुथरे टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं होंगी। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थिंयों के सामान, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि जमा करा लिए जाएंगे।